डीजल ब्रांड की ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगी

लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में फॉसिल वॉच के सब-ब्रांड डीजल ने नई स्मार्टवॉच फेडलाइट लॉन्च की है। ये स्मार्टवॉच वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस वॉच की खास बात है कि ये ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आती है। साथ ही, इसमें मल्टीकलर फनी लुक वाले स्ट्रिप दिए हैं। इन वॉच में स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर और नए ग्राफिक्स दिए हैं।


डीजल फेडलाइट स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन


ये स्मार्टवॉच वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी, जिस गूगल द्वारा तैयार किया गया है। इसे क्वालकॉम कंपनी के स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वॉच में 43mm का डायल दिया है। ये चार कलर्स वैरिएंट रेड-ब्लैक, ब्लैक टू क्लियर, ब्लू टू क्लियर और ऑल क्लियर में आती है। वॉच का क्राउन रोटेड होता है। इसमें एक बटन भी दिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बात से परदा नहीं हुआ कि इसका डिस्प्ले टचस्क्रीन है या नहीं। 


फेडलाइट वाटरप्रूफ वॉच है। इसमें हार्टरेट ट्रेकिंग, एक्टिविटी मॉनिटरिंग, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसमें गूगल अस्सिटेंट फीचर भी दिया है। साथ ही, ये गूगल प्ले पे और गूगल फिट को भी सपोर्ट करती है। इसमें स्पॉटिफाई म्यूजिक ऐप प्री-इन्स्टॉल मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 275 डॉलर (लगभग 20,000 रुपए) है। इसकी बिक्री मार्च 2020 से शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।


Popular posts
अशांति और लॉकडाउन से कश्मीर में मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ी, खुदकुशी और घरेलू हिंसा की घटनाओं में भी इजाफा
भारतीय मूल के भाई-बहन अमेरिका में बुजुर्गों में कोरोना से लड़ने का जज्बा जगा रहे, एक हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदा
Z अक्षर की तरह लगती है कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक-Z बाइक, फ्रेम में फोल्ड हो जाते हैं इसके हैंडल और फुटरेस्ट
बर्फबारी के कारण देश ही नहीं कश्मीर से भी कटी रहती है 40 हजार की आबादी वाली यह घाटी, 6 महीने बाद भेजे गए जरूरी सामान के ट्रक
Image